
हिंडौन सिटी के गांव खीप का पुरा में भारी आग लगने से मचा हाहाकार
राजस्थान के जिला करौली में हिण्डौण सिटी की ग्राम पंचायत खीप का पुरा की ढाणी सामरे का पुरा में गुरुवार दोपहर भीषण आग लग गई जिससे हाहाकार मच गया एवं आग की चपेट में आने से करीब 40 घर जलकर राख हो गए, जबकि दो से तीन घरों में गैस सिलेंडर फटने की सूचना है। इस अग्निकांड में 40 से अधिक भैंसें जिंदा जल गईं और कई मवेशी बुरी तरह झुलस गए। अनुमान के अनुसार, लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
आग की सूचना मिलते ही तहसीलदार रेनू चौधरी, सूरौठ थाना प्रभारी महेश मीणा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं सरपंच बबलू जाटव भी ग्रामीणों के साथ आग बुझाने के प्रयास में जुटे रहे। तथा हिण्डौण, बयाना और करौली से तीन दमकल पहुंचे एवं वाहनों और फायरमेन ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है। लेकिन आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, और प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। तथा प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत और सहायता प्रदान करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कदम उठाए जा रहे हैं।
* रिपोर्टर नरेश जाटव केला देवी करौली राजस्थान*