एक दर्दनाक हादसा में सिलेंडर फटने से एक परिवार में तीन लोगों की मौत हो गई।
बाराबंकी। रामनगर तहसील क्षेत्र के पूरेजबर गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। मंगलवार को सिलेंडर फटने से एक परिवार में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में 35 वर्षीय पिंकी, उनकी 5 साल की बेटी मोहिनी और 8 महीने की बेटी दीपाली की मौत हो गई।घटना में राजमल लोहार और उनका 2 वर्षीय बेटा ओमकार गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा राजमल के छपरनुमा घर में हुआ, जहां अचानक खाना बनाते वक्त आग लग गई।बुधवार की शाम को जब मृतकों के शव गांव पहुंचे, तो पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया। राजमल के छोटे भाई धीरज ने अपनी भाभी और भतीजियों का अंतिम संस्कार किया।दोपहर 3 बजे राजस्व टीम और मसौली पुलिस की निगरानी में अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। इस दौरान नायब तहसीलदार तहजीब हैदर, लेखपाल अभिषेक, चौकी इंचार्ज विनय कुमार, विधायक प्रतिनिधि लल्लन वर्मा, पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी और ग्राम प्रधान सुधाकर वर्मा समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।