logo

मेरठ के लालकुर्ती में पहलगाम के शहीदों को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजली


मेरठ - लालकुर्ती फव्वारा चोंक के व्यापारियों व क्षेत्र के नागरिकों द्वारा पहलगाम हिंसा में मारे गए शहीदों के प्रति संवेदना हेतु मोन रखकर व मोमबत्तियां जलाकर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की गई । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांतीय अधिकारी अरुण जिंदल , पूर्व उपाध्यक्ष कैंट बोर्ड सुनील वाधवा , व्यापारी व समाजसेवी अश्वनी खत्री , गुलशन वाधवा व कवि मनमोहन भल्ला आदि की उपस्थिति रही । आरएसएस के प्रांतीय अधिकारी अरुण जिंदल ने कहा के पूरे देश को एकजुट होकर आतंक का सामना करना चाहिए और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना का प्रदर्शन भी अवश्य करना चाहिए जिससे उन परिवारों को लगे के देश उनके साथ है

132
6150 views