logo

सीएमएचओ व एसडीएम ने किया चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण, हीट वैब प्रबंधन को लेकर किये गए इंतजामों को देखा

नागौर।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जुगल किशोर सैनी व उपखण्ड अधिकारी मूंडवा लाखाराम ने गुरुवार को जिले के राजकीय चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जुगल किशोर सैनी व उपखण्ड अधिकारी लाखाराम ने राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शंखवास का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने हीट वेव उसे बचाव को लेकर किए गए निर्धारित किए गिए वार्ड आवश्यक इंतजामों को देखा. इसके साथ-साथ यहां हीट वेव के संभावित मरीजों के उपचार हेतु आवश्यक दवाइयां एवं ओआरएस की उपलब्धता क़ी भी जाँच क़ी गईं. संखवास के अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जुगल किशोर सैनी ने डेहरू व शीलगांव के राजकीय चिकित्सा संस्थान का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने यहां नियुक्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व मेडिकल स्टॉफ को हीट वेव प्रबंधन तथा मलेरिया क्रेश कार्यक्रम को लेकर आमजन में जागरूकता लाते हुए इसे सफल बनाने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने चिकित्सा संस्थानों के निरीक्षण के दौरान यहां नियुक्त अस्पताल स्टॉफ की बैठक लेते हुए मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, मां बाउचर योजना, जननी सुरक्षा योजना, नियमित टीकाकरण, लाडो प्रोत्साहन योजना, क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, नि:शुल्क जांच एवं निरूशुल्क दवा योजना की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की और आवश्यक दिशा -निर्देश दिए। इसके साथ-साथ सबंधित चिकित्सा संस्थान के प्रसूति कक्ष, लेबर रूम, आईपीडी वार्ड, जांच प्रयोगशाला का अवलोकन करते हुए सीएमएचओ डॉ. सैनी ने सभी प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए। उनके साथ निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ सहायक मोहित तंवर व ईश्वर सिंह शेखावत मौजूद रहे.

0
0 views