
संयुक्त पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा
गोरखपुर। केन्द्र एवं राज्य सरकार संयुक्त पेंशनर्स संघर्ष समिति के तत्वावधान में टाउन हाल स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा के समक्ष एक श्रद्धांजलि शोक सभा का आयोजन किया गया।सभा में उपस्थित संयुक्त संघर्ष समिति के के घटक पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन , सेवानिवृत्त रेलवे सुरक्षाबल पेंशनर्स एसोसिएशन,आल इण्डिया बी एस एन एल पेंशनर्स वेल्फेयर एसोसिएशन, सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर कल्याण संघ, सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन, संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति, संयुक्त राज्य कर्मचारी परिषद, आदि के केंद्रीय तथा जनपद इकाई के पदाधिकारी व सदस्य सैकड़ो की संख्या मे एकत्र होकर इस बर्बर हत्याकांड की कड़ी निंदा की। सभी ने एक सुर में भारत सरकार से इस घटना पर कठोर से कठोर कार्यवाही की संयुक्त रूप से मांग करते हुए उक्त घटना में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए मोमबत्ती जला कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। सभा में मुख्य रूप से सर्वश्री अमिय रमण, अनिल किशोर पाण्डेय ,मुन्नीलाल गुप्ता, रूपेश कुमार श्रीवास्तव, सुभाष चौधरी, सत्य प्रकाश सिंह,भानु प्रकाश नारायण, आईसीपीएन सिंह, कृष्ण मुरारी मिश्रा, बीपी पाठक, बैरागी अरुण वर्मा,अशोक सिंह, ए के कोहली,ए के विश्वकर्मा, आदि उपस्थित हुए।
---