logo

बड़खेरा के खेत में दर्दनाक हादसा, चाफ कटर मशीन में फंसने से ड्राइवर की मौत

अजनर थाना क्षेत्र के बड़खेरा गांव में गुरुवार को भूसा काटते समय एक किसान की चाफ कटर मशीन में फंसने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है।
30 वर्षीय हरनारायण पुत्र रामनाथ खेत में ट्रैक्टर और चाफ कटर मशीन से गेहूं की पराली का भूसा बना रहा था। इस दौरान मशीन से भूसा उड़ने पर हरनारायण ने कपड़ा लगाने का प्रयास किया। इसी बीच उसका हाथ मशीन में फंस गया और वह मशीन की चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो गया।
चीख-पुकार सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और किसी तरह ट्रैक्टर व मशीन को बंद किया, लेकिन तब तक हरनारायण की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन भी खेत पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
इस हृदयविदारक हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

0
0 views