logo

पीएम श्री स्कूल दूनी में कम्प्यूटर विज्ञान ऐच्छिक विषय के रूप में स्वीकृत

देवली ब्लॉक के 4 व टोंक जिले के 18 स्कूल सहित राज्य के 591 स्कूलों में कम्प्यूटर विज्ञान ऐच्छिक विषय के रूप में पढ़ाया जाएगा*
बजट घोषणा 2024-25 की अनुपालना में राज्य सरकार ने 591 विद्यालयों में कंप्यूटर विज्ञान ऐच्छिक विषय के रूप में खोलने की स्वीकृति प्रदान की है। जिसमें देवली ब्लॉक के दूनी के पीएम श्री स्कूल सहित महात्मा गांधी स्कूल एवं नगरफोर्ट के दोनों स्कूलों में यह फैकल्टी शुरू की है। पीएम श्री स्कूल प्रधानाचार्य भंवर लाल कुम्हार ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में ऐच्छिक विषय के रूप में कंप्यूटर विज्ञान खोलने का आदेश शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) सीताराम जाट ने जारी किए। अब छात्रों को कक्षा 11 व 12 में कंप्यूटर विज्ञान पढ़ने के लिए शहर का रुख नहीं करना पड़ेगा। इससे दूनी एवं आसपास के गांवों में खुशी की लहर है। विद्यालय में कला,वाणिज्य,विज्ञान एवं कृषि संकाय सहित दो वोकेशनल ट्रेड आईटी एंड आईटीज व ब्यूटी एंड वैलनेस संचालित हैं परन्तु कला संकाय में अभी तक राजनीति विज्ञान भूगोल और हिंदी साहित्य मात्र तीन ऐच्छिक विषय संचालित है और चौथा ऐच्छिक विषय अब कम्प्यूटर विज्ञान खोला है जो स्वागत योग्य कदम हैं। विद्यालय का नामांकन एवं दूनी क्षेत्र के विस्तार को देखते हुए यहां ओर भी ऐच्छिक विषय खोले जाने की दरकार है।

4
508 views