पहलगाम में आतंकवादी हमले के विरोध में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मुरादनगर द्वारा निकाला गया कैंडल मार्च
गाजियाबाद। मुरादनगर की न्यू जिला पंचायत मार्केट से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मुरादनगर के व्यापारियों द्वारा कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर आतंकवादियों द्वारा मासूमों का नरसंहार के विरोध में निकाला कैंडल मार्च।
पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए न्यू जिला पंचायत मार्केट में पहले सभी मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई उनके लिए दो मिनिट का मौन रखा गया और न्यू जिला पंचायत मार्केट से मालिक नगर चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला गया जिसने हजारों की संख्या में व्यापारी और नगरवासी उपस्थित सभी ने सरकार आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा देने और सख्त से सख्त कार्रवाई करने की भारत सरकार से मांग की। व्यापार मंडल अध्यक्ष कुंवर शहजाद चौधरी ने कहा कि आतंकवादियों को जड़ से खत्म किया जाए उनके खिलाफ ठोस कार्यवाही की जाए उन्हें चौराहे पर फांसी दी जाए। वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद भारतीय ने कहा कि सरकार उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी पाकिस्तान का पानी रोक दिया गया है और उनके नागरिकों के वीजा कैंसिल किए जा रहे हैं । आतंकवादियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा । विनोद मिश्रा ने भी आतंकवादियों को खत्म करने की मांग सरकार से की । डॉक्टर राम किशोर जाटव ने भी आतंकवादियों को फांसी देने की पुरजोर मांग की उन्होंने कहा सभी भारतवासियों में अत्यंत रोष है आतंकवादियों का जड़ से सफाया होना जरूरी है l
इस अवसर पर कुंवर शहजाद चौधरी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मुरादनगर , दमयंती सिंह महिला अध्यक्ष , वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद भारतीय , विनोद जिंदल, विनोद मिश्रा , राधे किशन अरोड़ा , प्रदीप फ़रीदनगर वाले, नींदों मेंबर, डॉक्टर रामकिशोर गौतम, रोहतास जाटव, चंद किशोर महेश मुखिया, योगेंद्र पत्रकार, नरेंद्र मास्टर, विजय जलालाबाद, योगेंद्र योगी, दीपक दुहाई, राजकुमार वैद्य जी, चरण सिंह , त्रिलोक चंद ,रूप किशोर प्रधान जी, विनोद जाटव, ताराचंद जाटव, सुरेश जाटव , शोएब चौधरी, सतीश जिंदल, सतीश गोयल , मनोज त्यागी , राकेश सिंघल, छोटे चौधरी, नितिन शर्मा कोषाध्यक्ष , संजय सिंघल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रमन तायल सचिव, जय भगवान सिंघल , रमेश प्रधान रावली रोड अध्यक्ष , सुनील नागपाल रेलवे रोड अध्यक्ष, सुरेंद्र कुमार , सुमित गर्ग पूजा घर, उमेश सचदेवा, हरी मोहन , ललित गोयल, संजय मित्तल, सुनील मित्तल, अमित गर्ग , लइक शेख जी,