logo

दुर्गागंज बाजार के क्षेत्रीय जनता पहलगाम अटैक आतंकवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि

भदोही दुर्गागंज बाजार -
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरता पूर्ण आतंकी हमले पर हमारे देश के हिन्दू निर्दोषि पर्यटक को चिन्हीत कर कायरता दिखाते हुए लगभग 26 निहत्थे पर्यटक को गोली मारकर बेशर्म तरिके से हत्या किया गया जिससे पूरे देश में आतंक के खिलाफ आक्रोश है कल शाम 7 बजे दुर्गागंज बाजार में सराय कसंराय तिरमुहानी से सुरियाँवा तिरमुहानी तक क्षेत्रीय लोगों ने कैन्डल जलाकार पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए आतकंवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया भारत सरकार से मांग किया गया कि आतंकवाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर मुहतोड़ जवाब देने का कार्य करे आतंक को जड़ से खत्म किया जाए अब भारत की जनता आतंक बर्दास्त नहीं करेगी जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है उनके परिजनों को भाव पूर्ण श्रद्धाजंली देते हुए समस्त दुर्गागंज बाजार के ग्रामीण क्षेत्रिय जनता

0
173 views