logo

सफीपुर उन्नाव : कूड़ा डालने वाली गाड़ी से नगर पंचायत सफीपुर मे मासूम बच्ची की एक्सीडेंट से दर्दनाक मौत

थाना कोतवाली सफीपुर नगर पंचायत सफीपुर मैं आज सुबह कूड़ा डालने वाली गाड़ी से एक छोटी बच्ची करीब 6 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। घर में माता-पिता की इकलौती चिराग थी ।बच्ची की मौत की खबर पाकर मां की छाती फट गई । मौके पर मौजूद परिजनों ने बच्ची को गाड़ी के नीचे से निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस तुरंत पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और थाना प्रभारी सुब्रत नारायण ने परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया । यह मामला नगर पंचायत सफीपुर के चलाकन टोला का है

16
5058 views