आज श्री मुक्तसर साहिब के गांव बम में नेशनल मलेरिया दिवस के दिन CHC आलम वाला और आयुष्मान आरोग्य केंद्र बाम के स्टाफ द्वारा गांव के सीनियर सेकेंडरी स्कूल और गांव वीडियो को मलेरिया से बचने की जानकारी दी गई
आज जिला श्री मुक्तसर साहिब के अंतर्गत आते CHC सेंटर आलम वाला और आयुष्मान आरोग्य केंद्र बाम के स्टाफ एमपीएचडब्ल्यू मेल जसविंदर सिंह और एमपीएचडब्ल्यू फीमेल श्रीमती जसविंदर कौर द्वारा और आशा वर्क को साथ लेकर गांव के सीनियर सेकेंडरी स्कूल बच्चों एवं स्टाफ को मलेरिया के बारे में जागरूक किया गया और गांव के छप्पड खाले और नालों में काला तेल डालकर मलेरिया के लार्वा को नष्ट किया गया