पूर्ब संसद का बड़ा बयान
सुल्तानपुर- हाफिज सईद पर गरजे बृजभूषण,कहा,टुच्चा है वो,उसकी कोई औकात नहीं।प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में विपक्ष भी साथ,पहलगाम के बदले पर देश एकजुट। जिले में आज राजनीति और राष्ट्रवाद का जबरदस्त संगम देखने को मिला जब पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आतंक के आकाओं को खुली चुनौती देते हुए कहा कि हाफिज सईद एक टुच्चा आतंकी है, उसकी कोई औकात नहीं है। पूर्व सांसद ने साफ लहजे में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जो भी फैसला लेंगे,जैसे भी पहलगाम का बदला लेंगे,पूरा देश उनके साथ खड़ा है। विपक्ष भी इस मुद्दे पर साथ है।यह बयान उन्होंने क्षत्रिय भवन में माटी सेवा संगठन (माशिसं) के अधिवेशन के उद्घाटन अवसर पर दिया। कार्यक्रम में मौजूद भारी जनसमूह के सामने उन्होंने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार की नीतियों का पुरजोर समर्थन किया।इससे पहले बृजभूषण शरण सिंह का हेलीकॉप्टर जैसे ही एमजीएस ग्राउंड पर उतरा,वहां भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह और पूर्व पीएम वीपी सिंह स्मारक संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकुमार सिंह ने उनका भव्य स्वागत किया।