
पुलिस थाना मण्डावर की बड़ी कार्यवाही।
2. केशव नगर मण्डावर स्थित मकान मे रात्रि को वृद्ध महिला के साथ मारपीट कर चोरी करने की सनसनीखेज घटना का पर्दाफाश ।
धर्मवीर सांथा पत्रकार
--------------
(महवा) मंडावर
1. पुलिस थाना मण्डावर की बड़ी कार्यवाही।
2. केशव नगर मण्डावर स्थित मकान मे रात्रि को वृद्ध महिला के साथ मारपीट कर चोरी करने की सनसनीखेज घटना का पर्दाफाश ।
3. महज 24 घण्टो मे घटना का किया खुलासा ।
4. घटना का मास्टरमाईण्ड अमियुक्त मीमसिह उर्फ पप्पी के विरुद चोरी, नकबजनी व आर्म्स एक्ट के पूर्व मे कुल 07 प्रकरण पजीवद्व है ।
श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रैज जयपुर श्री अजयपाल लाम्बा (आईपीएस) व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दौसा 'श्री सागर राणा (आईपीएस) श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौसा श्री गुरुशरण राव (आरपीएस) व श्रीमान वृताधिकारी वृत महवा श्री रमेश चन्द तिवाडी (आरपीएस) के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी थाना मण्डावर श्री प्रवीण कुमार उ.नि. के नेतृत्व में दिनांक 23.4.2025 की रात्रि केशव नगर मण्डावर मे स्थित स्वर्गीय नरेन्द्र कुमार सिघल के मकान में अज्ञात चोर द्वारा वृद्ध महिला के साथ मारपीट कर चोरी करने की घटना को गम्भीरता से लेते हुये घटना का महज 24 घण्टो में खुलासा कर अभियुक्त भीमसिह उर्फ पप्पी पुत्र मनोहर जाति सैन उम्र 27 साल निवासी सतानन्द कोलोनी मण्डावर को दिनांक 24.4.2025 को बापर्दा गिरप्तार कर सफलता अर्जित की गई ।
घटना कम :
दिनांक 23.4.2025 को परिवादी श्री हितेन्द्र कुमार पुत्र श्री कजौडीलाल जाति महाजन उम्र 54 साल निवासी केशव नगर मण्डावर पुलिस थाना मण्डावर जिला दौसा ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट इस आशय की पेश कि ग्राम मण्डावर थाना मण्डावर के अन्र्तगत केशवनगर में मेरे बडे भाई स्वर्गीय नरेन्द्र कुमार सिघल का मकान स्थित है। मेरे भाई के मकान में मेरी वृद्ध मों व दो भाई की बच्चियों रहती है। दिनांक 23.4.2025 को प्रात समय 4-5 बजे कोई अज्ञात चोर मकान में घुस गया। मकान में कमरो मे रखे सामान चोरी करने की नियत से खगांला तथा पूरा सामान बिखेर दिया। अलमारी में रखे 2500-3000 रूपये बेनियत चोरी करके ले गया। मेरी मों जगी तो उसके साथ मारपीट की जिससे मेरी मॉ अचेत हो गयी उसके बाद भतीजी भी जाग उठी उसने चोर को भागते हुये देखा। मारपीट से मेरी माँ के सिर व मुह पर चोट के निशान है। आदि आशय की रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 127@2025 धारा 331 (6). 307 बी एन एस दिनांक 23.4.2025 में पजीवद्व कर अनुसन्धान प्रारम्भकिया गया। मुल्जिम से घटना के सम्बध मे गहनता से अनुसन्धान जारी है।
गिरफ्तार मुल्जिम
मुल्जिम भीमसिह नै पप्पी पुत्र श्री मनोहरलाल जाति सैन उम्र 27 वर्ष निवासी सतानंद कॉलोनी मंडावर पुलिस थाना मंडावर जिला दौसा
आपराधिक रिकोर्ड मुल्जिम
क्रस
एपिसोड सख्या मई दिनांक
धारा
चार्जशीट नम्बर
नाम थाना
01
02
131/2014 दि-9-6-2014
457.380 मादस
62/2014
मण्डावर
03
04
215/2015 दि-4-10-2015
457.380 मादस
254/2015
मण्डावर
237/2015 दि-23-10-2015
457.380 भादस
232/2015
मण्डावर
05
314/2020 दि-18-8-2020
457.380 मादस
150/2020
बजाजनगर जयपुर पूर्व
324/2020 दि-24-8-2020
457.380 मादस
133/2020
बजाजनगर जयपुर