logo

*नारी शक्ति संघ के तत्त्वाधान मे पक्षी के लिये परिंडे लगाये*


कोटा केवल नगर मे नारी शक्ति संघ के तत्वावधान मे पंरिडा लगाओ अभियान की शुरुआत की
गर्मी का मौसम शुरू होते ही बेजुबान पक्षियों के लिए जगह-जगह "परिंडे लगाओ" अभियान शुरू हो गए है। जिससे पेड़ों सहित अन्य जगहों पर परिंडों को बांधकर परिंडों में पानी के लिए परिंडे लगाए गए। जिसमें युवाओ का पक्षियों के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है *सुरेन्द्र कुमार मीणा*
ने बताया कि इन दिनों गर्मी तेज हो रही है। पक्षियों के लिए पानी पर्याप्त मात्रा में मिल सके इसके लिए अपनी-अपनी छतों पर परिंडे लगाएं। जिससे पक्षी प्यास से व्याकुल ना हो। वहीं विजय बागडी ने हर रोज पानी डालने का संकल्प भी लिया। उन्होंने सभी से अपने घरों के आंगन व सार्वजिनक स्थानों पर अधिक से अधिक परिंडा लगाने की अपील की । मोके पर अनिता बागडी, भगवती मीणा, दीपा राठौर, पिंकी बागडी, ईशा मीणा आदि पदाधिकारी मौजूद थे

5
1295 views