logo

50 साल की “दादी” 30 के पोते संग रचाई “शादी”



AIMA NEWS आजमगढ़: आज दिनांक 25 अप्रैल को चन्द्रशेखर अपनी “जीवित पत्नी” चार बच्चों की “मां” का प्रतीकात्मक शवदाह कर तेरहवीं करने की तैयारियां कर रहे हैं।
घटनाक्रम कुछ इस प्रकार है। आजमगढ़ जिले से सटे जिला अम्बेडकर नगर के बसखारी थाना के प्रतापपुर वेलवरिया गांव में 30 साल पहले इन्द्रावती ने चन्द्रशेखर से दूसरी शादी किया था।
चन्द्रशेखर गांव से लेकर शहर तक घूम घूम कर मेहनत मजदूरी करने वाले गरीब व्यक्ति है।
इन्द्रावती दो बेटियों व दो बेटो की मां है। गांव के ही रिश्ते में इन्द्रावती व चन्द्रशेखर का पोता लगने वाला “आजाद” तीन दिन पहले सुप्रसिद्ध “गोविंद साहब के मन्दिर” में जाकर शादी कर सोनीपत हरियाणा भाग गये। चन्द्रशेखर व इन्द्रावती के बच्चे लोकलज्जा वस घर से शर्म लाज के कारण बाहर नहीं निकल रहे हैं। आज चन्द्रशेखर ने इस बाबत वसखारी थाना अम्बेडकर नगर में अभियोग दर्ज करवाया। बातचीत में चन्द्रशेखर ने बताया कि इन्द्रावती व आजाद दोनों के घर वाले इन दोनों का सामाजिक बहिष्कार करने का फैसला किये है। इसी लिए चन्द्रशेखर अपनी जीवित पत्नी इन्द्रावती का पुतला दहन कर तेरहवीं करने की तैयारियां कर रहे हैं।


2
652 views