logo

पाकिस्तान और उसके पाले गए आतंकवादियों को खत्म करने हेतु भारत सरकार की सक्षम सेना को फ्रीडम करते हुए कठोर कार्रवाई करने की मांग

संवाददाता सैयद इसहाक अली लाइव इंडिया न्यूज़ डिंडोरी। आज डिंडोरी जामा मस्जिद के जमात के लोगों ने जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानियों द्वारा आतंकवादी हमले के विरोध में बाइक रैली निकाली जिसमें डिंडोरी जमा मस्जिद के सदर शेख सफीक खान लाइव इंडिया रिपोर्टर सैयद इसआक अली त्रिलोक न्यूज़ रिपोर्टर फरीद खान एवं असगर सिद्दीकी शामिल थे l इन्होंने मांग की जम्मू कश्मीर के अनंत नाग जिले के पहलगाम के करीब पर्यटन स्थल बेसन घाटी में दिनांक 22 अप्रैल दिन मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे पाकिस्तान के पांच आतंकवादियों ने 28 निर्दोष पर्यटकों को सिर्फ इसलिए गोली मार दी कि वह हिंदू थे इससे यह साबित होता है कि पाकिस्तान अपनी आतंकवादी गतिविधियों से बाज नहीं आएगा और लगातार आतंकवादी गतिविधियां करता रहेगा और भारत के नागरिकों पर हिंदुओं पर धार्मिक आधार पर खून बहाकर उनकी हत्या करके भारत में धार्मिक आतंकवाद फैलाना चाहता है इसलिए अब बिना इंतजार किया अंतरराष्ट्रीय जगत के समन्वय बनाकर पाकिस्तान को पर कठोर से कठोर कार्रवाई करते हुए उसे पर गहन कार्रवाई की जाय सर्जिकल स्ट्राइक एवं एयर स्ट्राइक से ईंट का जवाब पत्थर से देने का समय आ चुका है इसलिए पाकिस्तान और उसके पाले गए आतंकवादियों को खत्म करने हेतु भारत सरकार सक्षम की सेना को फ्रीडम करते हुए कठोर कार्रवाई करने की कृपा की जाए I

28
3599 views