logo

आज गांव धांगड़ के ढाणी नानपुरा में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी श्रीमती सोनिया बिश्नोई के नेतृत्व में आयुष ग्राम कैंप का आयोजन किया गया

आज गांव धांगड़ के ढाणी नानपुरा में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी श्रीमती सोनिया बिश्नोई के नेतृत्व में आयुष ग्राम कैंप का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं को योग ,आयुर्वेद ,प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में बताया गया| जिसमें सीमा यादव फार्मासिस्ट ने निशुल्क दवाइयां वितरित की l इस कैंप में 58 मरीजों का निरीक्षण किया गया| जिसमें आयुष योग सहायक श्रीमती सोनू रानी, श्रीमती शारदा देवी ,श्री जन्नत कुमार व श्री पवन कुमार ने कैंप में आई हुई महिलाओं को योग का अभ्यास करवाया l इस कैंप में सभी आशा वर्कों ने भी भाग लिया|

45
4243 views