उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड में हाईस्कूल में पास हुए अरमान को मुबारकबाद दी. रेहान अली
(उन्नाव/लखनऊ) सर्व समाज नागरिक सेवा समिति के राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रवक्ता रेहान अली के छोटे भाई मो. अरमान हुए यूपी बोर्ड परीक्षा में पास. रेहान अली ने प्रदेश के सभी छात्रों को उत्तीर्ण होने पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की दुआ की और कहा कि यही नौजवान हमारे देश के भविष्य है और यही देश की तरक्की के लिए काम करेंगे. अरमान B.J.D. इंटर कॉलेज औरास जिला उन्नाव से पढ़ाई किया है. अरमान के परिवार में खुशी का माहौल बना अरमान में कहा कि इसका श्रेय उनके मां बाप के बाद उनके अध्यापक. रणवीर सिंह यादव जी, महेश कुमार जी को जाता है.