
डिप्टीगंज पुलिस की पिटाई से आहत युवक का अम्बेडर प्रतिमा पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास
#jalan #teranding #justice #जालौन #उरई
उरई । शुक्रवार को दोपहर करीब 11 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब अंबेडकर चौराहे पर एक युवक प्रतिमा पर चढ़ गया और खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आत्मदाह की धमकी देने लगा। युवक के हाथ में लाइटर था और वह जोर-जोर से चिल्लाकर अपने साथ हुए अन्याय की कहानी सुना रहा था। इस घटना को देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
युवक की पहचान राजेंद्र नगर निवासी ऋषभ वर्मा के रूप में हुई है। ऋषभ पॉलिटेक्निक कर चुका है और वर्तमान में एमए की पढ़ाई कर रहा है। उसने आरोप लगाया कि गुरुवार को डिप्टीगंज चौकी के दरोगा विपिन यादव व विजय तिवारी सिपाहियों ने उसे बिना किसी कारण के पीटा, कोतवाली ले जाकर जातिसूचक गालियां दीं और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। यह सब एक पारिवारिक विवाद में पुलिस को सूचना देने पर हुआ।सूचना मिलते ही सीओ सिटी अर्चना सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने युवक को समझाकर नीचे उतरवाया और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। इसके बाद ऋषभ को कोतवाली ले जाया गया, जहां उससे घटना की पूरी जानकारी ली गई। उसने बताया युवक के फूफा हरिशंकर को मोहित ने मारापीटा जिसमे डाॅक्टरी भी कराई गयी लेकिन पुलिस एक पक्षीय कार्यवाही करती नजर आयी । यह उसकी बुआ राजकुमारी बता रही थी। पीड़ित पक्ष के साथ ही मारपीट कर दी यह जानकारीसीओ सिटी ने कहा कि यदि पुलिसकर्मी दोषी पाए गए तो उन पर सख्त कार्रवाई होगी।
मौके पर मौजूद ऋषभ के भाई विकास वर्मा व ममेरी बहन नेहा वर्मा ने बताया कि शांति नगर में लड़के ऋषभ केव फूफा हरिमोहन का मोहल्ले के ही मोहित पुत्र लक्ष्मीनारायण नामक युवक से विवाद हुआ था। ऋषभ ने पुलिस को सूचना दी लेकिन मौके पर पहुंचे सिपाहियों ने उल्टा ऋषभ को ही पकड़ लिया और पीटने लगे। इसके बाद उसे कोतवाली ले जाकर फिर मारपीट की गई और अपमानित किया गया। परिजनों के दबाव के बाद उसे छोडा गया।