logo

रामराज्य सरकार में गौवंशों के साथ चित्रकूट जिले में हो रहा घोर अपराध आखि़र क्यों

चित्रकूट/ माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी रामराज्य सरकार में गौवंशों के साथ अत्याचार हो रहा हैं जिले के आला अधिकारी हैं मौन मैं गौ रक्षक सेना का अध्यक्ष विपिन कश्यप मेरा गौवंश लगभग 15 दिनों से डिप्टी cbo मनोज कुमार जी की निगरानी में ट्रीटमेंट हो रहा था जब मेरे गौवंश की हालत बहुत ही ज्यादा गंभीर होने लगी तो चित्रकूट जिले से उ० प्र० पं दीनदयाल पशु चिकित्सालय मथुरा के लिए रेफर किया गया तो मैं अपने पिता जी का 3 दिन के लिए अर्जित अवकाश लेने विकाश भवन पंचायती राज कार्यालय के D.P.R.O इन्द्रनारायण के पास गया तो उन्होंने कहा पशुओं के इलाज के लिए कोई छुट्टी नहीं है और कहा कि अगर आपके परिवार में कोई बीमार है या उसकी मृत्यु हो गई है तो उसके लिए छुट्टी है तत्पश्चात मैने चित्रकूट डीएम और सीडीओ मैडम को अवगत करवाया तब भी इसके बाद एक गौ माता के इलाज के लिए पूरा प्रशासन नज़र अंदाज किया अगर किसी भी अधिकारी का कुत्ता बीमार हो जाता है तो वह पहले अपने कुत्ते का इलाज कराएंगे बाद में अपने कार्यालय आते हैं
रामराज्य सरकार में गौवंशों के साथ घोर अपराध हो रहा हैं क्यों कि मेरे नजरों में पूरा प्रशासन भ्रष्ट हो रखा है

इस भीषण गर्मी में अगर कोई गौवंश मृत होता है तो उसके लिए जिम्मेदार चित्रकूट सीडीओ होंगी नहीं कड़ी से कड़ी व्यस्था उपलब्ध कराई जाए अन्यथा की दृष्टि में अब गौ रक्षक सेना आन्दोलन करेगा
गौ रक्षक सेना अध्यक्ष विपिन कश्यप चित्रकूट

9
1781 views