गौ भक्त ने गौशाला मे भेट की बीमार गौमाता के लिए ट्रॉली
जालौर जिला के कूका वास गाँव मे बीमार गौमाता के लिए एक अनोखी सुविधा भेट की है जो बहुत ही सहरानीय कार्य है श्री दुदेशवर महादेव गौशाला गौ सेवा समिति कूका वास में गो भक्त भामाशाह मोड़ा राम जी & मोती जी पुरोहित (डावियाल कूका वास) ने गौशाला में बिमार गोमाता को उठाकर छाया पर रखने के लिए न्यू छोटी टोली सुपडी भेंट की ऐसे मे गौशाला अध्यक्ष जेठाराम जी एवम कोषाध्यक्ष साजन जी सियाक एवम समस्त कूका ग्रामवासियो ने मिलकर भामाशाह को धन्यवाद दिया और स्वागत किया