logo

पहलगाम आतंकी हमले मे मारे गए लोगों को चेयरमैन राकेश ने शोकसभा कर दी श्रद्धांजलि




*#प्रधानमंत्री से अपील आतंकवाद का जड़ पाकिस्तान का हो सफाया:चेयरमैन राकेश जायसवाल#*



बृजमनगंज /महराजगंज। पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए 28 पर्यटक नागरिकों की याद में नगर पंचायत कार्यालय परिसर में नगर अध्यक्ष राकेश जायसवाल के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने अश्रुपूर्ण मौन श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए चेयरमैन राकेश जायसवाल ने तीखा रुख अपनाते हुए कहा —
("[भारत को अब पाकिस्तान पोषित आतंकवाद के खिलाफ मुंहतोड़ जवाब देना होगा। आतंकवादियों ने भारत की अस्मिता पर हमला कर हर भारतीय के खून को खौला दिया है, अब हर भारतीय के मन में केवल बदले की भावना है।]")उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की है कि आतंकवाद को सह देने वाले पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब दे। कार्यक्रम में राकेश जायसवाल के साथ व्यापार मंडल विधानसभा अध्यक्ष आशीष जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र शर्मा, सभासद जेपी गौड़, सभासद झीनक विश्वकर्मा, सभासद अनूप चौरसिया, सभासद धर्मेंद्र चौरसिया, सभासद प्रद्युम्न सिंह, सभासद झीनक चौधरी, सभासद सनी यादव, अनिल मणि त्रिपाठी, रामनाथ, मोहम्मद कासिम, रमेश चौधरी, आदित्य राय सहित बड़ी संख्या में नगरवासी एवं सफाई कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

53
2763 views