logo

समीक्षा गौतम, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह का निरीक्षण कर जांची व्यवस्थाएं। माननी

समीक्षा गौतम, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह का निरीक्षण कर जांची व्यवस्थाएं।

माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार आज दिनांक 25.04.2025 को समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह सवाई माधोपुर का निरीक्षण किया गया।

सचिव समीक्षा गौतम ने राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह में बाल अपचारियों की संख्या, उनके मुकदमों, स्वास्थ्य जांच, परिजनों से मिलने का समय, संस्था में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, बाल अपचारियों को प्रदान भोजन, पेयजल एवं चिकित्सकीय सुविधाओं, बाल अपचारियों की काउंसलिंग हेतु परामर्शदाता, उनकी दिनचर्या, बाल अपचारियों के अपराध सुधार हेतु किए जा रहे प्रयासों आदि के संबंध में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। दौराने निरीक्षण बाल अपचारियो को प्रदान की जाने वाली सुविधाए संतोषजनक पाई गई।
साथ ही सचिव समीक्षा गौतम द्वारा न्यायमित्रों द्वारा बाल अपचारियों के प्रकरणों में की गई कार्यवाही, बाल अपचारियों को प्रदान निःशुल्क विधिक सहायता आदि के संबंध में पूछताछ की गई ।दौराने निरीक्षण कुल 12 बाल अपचारी पाये गये । सचिव समीक्षा गौतम ने बाल अपचारियों को साइबर क्राइम एवं अन्य अपराधों से दूर रहने एवं शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर अरविन्द कुमार प्रिंसीपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड, काउंसलर गिर्राज प्रसाद शर्मा एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

6
8778 views