
हमारा संकल्प सोसायटी कर रही सेवाभावी कार्य, दीनदयाल रसोई में दिया 150 किलो आलू
छिंदवाड़ा। कोरोनावायरस की विश्वव्यापी महामारी के चलते लागू किए गए लाॅकडाउन के दौरान हमारा संकल्प सोसायटी ने भी क्षेत्र के जरूरतमंदों की सेवा के लिए अपने हाथ बढ़ाए हैं।
हमारा संकल्प वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष समाजसेवी चंद्रकांत विश्वकर्मा ने कहा है कि, ‘देश इस वक्त वैश्विक महामारी ‘कोविड 19’ से जूझ रहा है और देश सहित संपूर्ण छिंदवाड़ा लाॅक डाऊन है। ऐसे वक्त पर हमें जरूरतमंद एवं गरीब मजदूर वर्ग के लिए जितना हो सके, हर संभव मदद करना चाहिए।’
उन्होंने बताया कि, ‘जिला प्रशासन द्वारा चलाई रही दीनदयाल अंत्योदय रसोई में हमारा संकल्प वेलफेयर सोसाइटी के वरिष्ठ सहयोगी दुर्गेश बंदेवार के सहयोग से 150 किलो आलू की सहायता दी गई है, जो जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन के सहयोग हेतु निरूशुल्क भेंट किया गया है।
हमारा संकल्प वेलफेयर सोसाइटी के सुभाष शुक्ल, किरण चौधरी, अमित राय, महेश किंथ, एडवोकेट अजय पालीवाल, संदीप अग्निहोत्री, देवीसिंह चौरे, नरेंद्र सोमकुवर, भावना बनारसे, शिरीष पटेल, मनीष तिवारी, हर्षा बनोदे द्वारा कोरोना वायरस से निपटने के लिए विभिन्न तरीके से लगातार लोगों का सहयोग किया जा रहा है। संस्था के सदस्यांें द्वारा गरीबों को भोजन, राशन, मास्क, दस्ताने आदि प्रदान करने के रूप में जैसा संभव हो सकता है, लगातार सहयोग कार्य जारी है एवं वे कोरोना को हराने लगातार प्रयास कर रहे हैं ।