logo

नर्मदापुरम में जुमा नमाज के बाद सड़कों पर उतरा मुस्लिम समाज पहलगाम आतंकी हमले का किया कड़ा विरोध, पाकिस्तान और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए



नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश हृदय स्थल नर्मदापुरम में जुमा नमाज के बाद मुस्लिम समाज सड़कों पर उतरा। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने पहलगाम आतंकी हमले का कड़ा विरोध किया। पाकिस्तान और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए ओर आंतकियों पर कार्रवाई की मांग की है। शहर काजी हाफिज असफाक अली, ने सभी मस्जिदों के इमाम और मुअज्जिन ने पहलगाम नरसंहार का कड़ा विरोध कर कड़ी कारवाई की मांग की। इसके अलावा देश के लिए मर मिटने की बात कही। शुक्रवार को जुमा नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने सड़कों पर उतर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की और आतंकियों पर कार्रवाई की मांग की है। मुस्लिम समाज के लोगों ने पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह हमला न केवल मानवता, इंसानियत के खिलाफ है, बल्कि देश की एकता, भाईचारा, आपसी सौहार्द, शांति और भारत में हो रहे विकास को रोकने का एक असफल प्रयास है। इस दौरान,अमीन राईन, फैजान उल हक, जब्बार खान, अजहर खान, ग़ुलाम हेदर, शेख इमरान, ज़ाकिर खान, फजल खान ग़ुलाम मुस्तफा,सब्बू अंसारी, रिजवान कुरैशी, ग़ुलाम अली, आसिफ राईन, रानू खान,हासिम अली, फईम अंसारी,राजू पठान, वसीम अली , रहमान खान, कादर पठान, कुर्बान बैग, तौहीद सिद्दीकी, साहिब पठान,आजम अली, शादाब अली,,मौजूद रहे।

167
8252 views