logo

ग्रह कलह के चलते फांसी लगा मौत को गले लगाया।।।।

ग्रह कलह के चलते फांसी लगा मौत को गले लगाया।।।।
संवाददाता बुगरासी।।।

बुगरासी। शुक्रवार को क्षेत्र के गांव मांकडी निवासी आशाराम जाटव के बेटे नीटू ने साठा आम के बाग मे फांसी लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्याना पुलिस ने जानकारी जुटाई। फौरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाने मे लग गई। स्याना कोतवाल यज्ञदत्त शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आयेंगी। जानकारी के अनुसार नीटू शराब पीने का आदि था। गुरूवार की शाम किसी बात को लेकर परिजनों से तूं तूं मैं मैं हो गई थी जिससे नाराज होकर नरेंद्र त्यागी के आम के बाग साठा मे जाकर आम के पेड पर फंदा लगाकर झूल गया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। स्याना कोतवाल यज्ञदत्त शर्मा ने बताया कि अभी परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं मिली हैं मिलते ही कार्रवाई की जायेगी।

15
812 views