logo

रामबक्श शांति देवी विधालय की छात्रा अनन्या ने हाईस्कूल में मारी बाजी मिला जिले में 5वां स्थान चेयरमैन ने किया सम्मानित



नगर पंचायत बृजमनगंज स्थित वार्ड नं 7 निवासी सुनील जायसवाल की पुत्री अनन्या ने हाईस्कूल 2025 की परीक्षा उतीर्ण कर 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर महराजगंज जिले में पांचवा स्थान हासिल किया।इस खबर को सुनते ही नगर पंचायत में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।खबर को सुनते ही नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने सुनील जायसवाल के आवास पर पहुंच कर उन्हें शाल ओढाकर सम्मानित किया तथा बेटी अनन्या को शील्ड भेंट कर पुरस्कृत करते हुए शुभकामनाएं दीं।अनन्या ने बताया कि हमारे शिक्षा मे माता पिता एवं गुरुजनों का सबसे बडा योगदान है।बताते चलें कि अनन्या की शिक्षा शुरू से ही रामबक्श शांतिदेवी शिशु शिक्षा निकेतन से ग्रहण कर रही हैं विधालय के प्रधानाचार्य सुवाष यादव ने कहा कि हर वर्ष हमारे विधालय से होनहार बच्चे शिक्षा ग्रहण कर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।हमें खुशी है हमारे यहां पढी़ हुई बच्ची आज एसडीएम पद पर हैं।जबकि कई बालक पुलिस मे हैं।आज अनन्या ने जिले में पांचवा स्थान पाकर हम सम्मान बढा दिया है।अनन्या का सपना इंजिनियर बनने का हैं।इस दौरान शिक्षक,सुवाष यादव सहित मिश्रा जी,ओमप्रकाश,बडे पापा बद्रीनरायन जायसवाल नगर के रामकुमार कसौधन,रामवृक्ष गौड, नंदू पटवा, सभासद झीनक विश्वकर्मा, सभासद धर्मेंद्र चौरसिया, सभासद झीनक चौधरी,सतेंद्र चौधरी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

159
3321 views