logo

गांजा तस्कर गिरफ्तार, 2.78 किलोग्राम गांजा और बाइक जब्त

गांजा तस्कर गिरफ्तार, 2.78 किलोग्राम गांजा और बाइक जब्त

जयबीर सिंह ब्यूरो रिपोर्ट कोटकासिम (खैरथल-तिजारा)

कोटकासिम 25अप्रेल(खैरथल-तिजारा) को कोटकासिम थाना पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 2.78 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से गांजा के साथ-साथ तस्करी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है।

कोटकासिम नन्दलाल जांगिड़ थाना प्रभारी ने बताया हैं कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान धर्मपाल कंजर (उम्र 58 वर्ष), निवासी कलगांव, तिजारा के रूप में हुई है। आरोपी अवैध रूप से गांजा लेकर कहीं जा रहा था, इसी दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह गांजा कहां से लाया और किन्हें सप्लाई करने वाला था।

जांच जारी है और पुलिस अन्य संभावित तस्करों की तलाश में जुटी हुई है।

34
905 views