फुनगा चौकी पुलिस द्वारा गुमशुदा लड़की रानू यादव को दस्तयाब कर किया परिजनों को सुपुर्द
अनूपपुर।
22 जनवरी 2025 को सूचना कर्ता भारत यादव निवासी फुनगा चौकी उपस्थित आकर जुवानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरी लड़की रानू यादव दिनांक 17 जनवरी 2025 को दोपहर से बिना बताए कहीं चली गई है आसपास नात रिश्तेदारी पता करने पर पता नहीं चला फरियादी की रिपोर्ट पर गुम इन्शान कायम कर विवेचना में लिया गया था किंतु आज दिनांक को फरियादी की लड़की रानू यादव का पता तलाश शहडोल तरफ किया गया जो शहडोल तरफ लड़की के होने सूचना प्राप्त हुई जिसे परिजन के साथ जाकर गुमशुदा को दस्तयाब किया बाद परिजन को सुपुर्द किया और परिजन के साथ गुमशुदा रानू यादव को चौकी लाया गया जिससे परिजनों के चेहरे पर खुशी आ गई उक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक सोने सिंह परस्ते सहायक उप निरीक्षक कोमल अर्जरिया आरक्षक वीर सिंह , राकेश कनासे , मोतीराम सोलंकी की अहम भूमिका रही।