जममु कश्मिर पहलगांव आतंकवाद हमला मे 27 निर्दोष ब्यक्ति कि जान चली गई उन लोगो कि आत्मा सांति के लिए एक मिनट का मौन धारण किए
सम्वाददाता
आज भारतीय मजदूर संघ पालाटना पवार प्रोजेक्ट उदय पुर त्रिपुरा के सभी सदस्य द्वारा उन निर्दोष व्यक्ति के आत्मा कि सांति के लिए एक मिनट तक मोन धारण का आयोजन किया गया और उन सभी के परिवार के साथ खडे रहकर भारत सरकार से उन हत्याकांड काण्ड मे सामिल सभी लोग को कडी सजाय देने कि सरकार से अपील कि ।