शतप्रतिशत रहा प्रभु रामलाल इण्टर कालेज मुरादनगर-सुआवाला का रिजल्ट
दिनांक 25 अप्रैल 2025 को माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित किया। प्रभु रामलाल इण्टर कालेज, मुरादनगर- सुआवाला का बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट शतप्रतिशत रहा। हाईस्कूल के छात्र
प्रांचल चौहान पुत्र श्री आलोक कुमार निवासी रफैतपुर हुलास ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 90.50 अंक प्राप्त कर स्कूल टाॅप किया। प्रांचल चौहान ने 600 में से 543 अंक प्राप्त कर गाँव, परिवार एवं स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल टाॅप करने पर प्रधानाचार्य सत्यवीर सिंह एवं प्रबन्धक दिनेशचन्द्र शर्मा ने प्रांचल चौहान को बधाई दी।