बृजमनगंज फर्जी मुकदमा लिखने लड़की से अभद्रता टिप्पणी मामले को लेकर किसान नेता SP महराजगंज से मिले कार्रवाई की मांग!
महराजगंज जनपद के किसान नेता ने आज दिन शुक्रवार पुलिस कप्तान सोमेंद्र मीना से मिलकर बृजमनगंज थाने पर तैनात दरोगा अमित राय की शिकायत लड़की से अभद्र टिप्पणी का विरोध करने पर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) युवा जिला संरक्षक बृजमनगंज निवासी शशि भूषण अग्रहरि पर फर्जी मुकदमा लिखने व एक तरफा कार्रवाई करने के संबंध में की शिकायत बता दे पूरा मामला बीते 21 तारीख दिन सोमवार की है
जहां एक घर के मकान में ताले पर ताला लगाने व अवैध कब्जा को लेकर जब पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की थी तो उल्टा दरोगा ने ही उसे होटल में रहने की बात कही जिसको लेकर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी शशि भूषण और उनके समर्थकों के साथ कहां सुनी हुई इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को पाबंद किया।
अगर पीड़ित की माने तो फर्जी तरीके से कार्रवाई करते हुए फर्जी मुकदमा उसी दिन 11:45 पर लिख दिया गया जिससे आहत होकर किसान नेता पीड़िता व उसकी मां ने एसपी महराजगंज से मिलकर न्याय की गुहार लगाईं है संवाददाता अजय पटेल महाराजगंज