आदित्य सैनी ने 10 वीे तथा यश सैनी ने 12 मे किया स्कूल टॉप
आर्ष विद्या मंदिर(हिमालयन हायर सेकेंडरी स्कूल -तिसंग )मे पढ़ने वाले आदित्य सैनी सुपुत्र श्री अशोक सैनी निवासी कस्बा फलावदा ने कक्षा 10 की परीक्षा में 547(91.16%) अंक प्राप्त कर मुजफ्फरनगर जिले की मेरिट में सातवां स्थान प्राप्त किया/ विज्ञान मे 99 तथा गणित मे 96 अंक लाकर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया/दूसरी बार मुजफ्फरनगर जिले की मेरिट में स्थान प्राप्त कर विद्यालय ने क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया / द्वितीय स्थान पर त्रिश प्रजापति पुत्र श्री धर्मेंद्र कुमार निवासी फलावदा ने 87.5% अंक प्राप्त किये / ग्राम नैडू निवासी यश सैनी ने कक्षा 10 के अपने पुराने कीर्तिमान (जिले मे पांचवे स्थान ) को दोहराते हुए इंटरमीडिएट परीक्षा मे 433/500(86.60%) अंक प्राप्त करके अपनी प्रतिभा का लोहा पुन: प्रस्तुत किया /विद्यालय मे इस परिणाम से खुशी की लहर दौड़ गयी /इस अवसर पर अध्यापक गण अमित तोमर,हिमांशु धामा,पंकज धामा, मुकेश चंद आर्य, मनीष ठाकुर, अभिषेक धामा ने एक दूसरे को बधाई दी /