logo

स्थानीय पार्क में आवारा पशुओं का डेरा, लोग नहीं है आने को तैयार!

गाजियाबाद के वार्ड 77 के 3F वैशाली प्लॉट नंबर 561 के सामने पार्क में आवारा पशुओं का डेरा! पार्क की हालत बहुत ज्यादा जर्जर होने के कारण स्थानीय लोग पार्क के अंदर ना घूम सकते हैं ना बैठ सकते हैं! पार्क में ना साफ सफाई है ना रखरखाव है! पार्क की दीवार तक टूटी हुई है स्थानीय लोगों का कहना है पार्क में इतनी ज्यादा गंदगी है कि हमारे बच्चे ना बैठ सकते हैं ना खेल सकते हैं! पार्क के अंदर लोगों की जगह पर आवारा गए आकर बैठी रहती है! वार्ड 77 के 3F मैं जितने भी पार्क है वह सभी की हालत बहुत ही खराब है! आरडब्ल्यूए अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह भदोरिया का कहना है पार्क की साफ सफाई को लेकर हमने नगर निगम में कई बार शिकायत की है! लेकिन संबंधित अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है!

10
983 views