
नर्सिंग कॉउंसिल चुनाव में अनिमियताओ पर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री कार्यालय ने लिया संज्ञान ।
लखनऊ।उत्तर प्रदेश नर्सेस एंड मिडवाइव्स काउंसिल के शासी समिति चुनावों में हुई अनियमितताओं, नियमों की अवहेलना और प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी को लेकर ऑल इंडिया रजिस्टर्ड नर्सेस फेडरेशन (AIRNF) द्वारा महामहिम राष्ट्रपति और माननीय प्रधानमंत्री को एक विस्तृत शिकायत पत्र भेजा गया था। इस शिकायत पत्र को राष्ट्रपति सचिवालय तथा प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव को भेजा गया है।
फेडरेशन ने यह भी आरोप लगाया है कि जिन अधिकारियों पर चुनावी अनियमितताओं के आरोप हैं, उन्हीं के माध्यम से सभी शिकायतों की जांच करवाई गई और एकतरफा, तथ्यविहीन तथा भ्रामक रिपोर्ट प्रस्तुत कर शिकायतों को खारिज कर दिया गया।**
फेडरेशन ने अपने ज्ञापन के साथ विस्तृत दस्तावेज, समाचार पत्रों की प्रतियाँ, IGRS व PMO पोर्टल पर की गई शिकायतें और माननीय पूर्व सांसदों/
माननीय सांसदो एवं वर्तमान
माननीय विधायकों के समर्थन पत्र भी संलग्न किए हैं-
फेडरेशन ने चुनाव प्रक्रिया में हुई कई प्रकार की अनियमितताओं, अधिकारियों की मनमानी और नर्सिंग समुदाय की उपेक्षा को लेकर यह मांग की थी कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो तथा जिम्मेदार व्यक्तियों पर उचित कार्यवाही की जाए। फेडरेशन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष श्री अनुराग वर्मा ने कहा, “हमने केवल अपनी आवाज़ उठाई है और अब जब यह पत्र प्रदेश शासन तक पहुँचा है, तो हमारी अपेक्षा है कि इस पर निष्पक्ष और समयबद्ध कार्यवाही की जाएगी।