logo

मनमानी फीस लेने का आरोप तीन स्कूलों पर होगी कार्यवाही बच्चों और अभिभावकों से पूछताछ, संचालकों में मचा हड़कंप

महराजगंज संवाददाता: सतीश मौर्या

(महाराजगंज)निचलौल। अभिभावकों से मनमानी फीस लेने और पुस्तक बेचने के मामले की बृहस्पतिवार को टीम ने तीन स्कूलों की जांच की। बच्चों और अभिभावकों से पूछताछ की।

जांच में अधिक फीस वसूली का मामला सामने आया। टीम ने कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है। इस कार्रवाई के बाद अन्य स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गया है।

टीम में शामिल खंड शिक्षा अधिकारी आनंद मिश्रा ने बताया कि विद्यालयों में मानक से अधिक शुल्क लेने के साथ ही मनमाने तरीके से पुस्तकों को क्रय करने के लिए अभिभावकों को बाध्य किया जा रहा
है। इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों तक पहुंची, तो इसकी जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित की गई।
टीम में राजकीय इंटर कालेज नौनिया के प्रधानाचार्य भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि टीम कक्षा एक से 12वीं तक छह बिंदुओं पर जांच कर रही है।

टीम ने तीनों निजी स्कूलों जाकर जांच पड़ताल के दौरान विद्यालय में

पढ़ने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों से कई बिंदुओं पर वार्ता की। इस दौरान अभिभावकों से अधिक शुल्क वसूलने और उन्हें निर्धारित स्थान से ही पुस्तक खरीदने का मामला सामने आया है।

मामले की रिपोर्ट तैयार कर अधिकारियों को भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि टीम अभी आगे भी अन्य विद्यालयों की जांच करेगी।

22
12820 views