logo

जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले में शहीद को #पीथमपुर में श्रद्धांजलि और पाकिस्तान ओर आतंकवाद मुर्दाबाद के लगे नारे

पीथमपुर में पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि

#विजय गिरवाल/AIMA मीडिया:-
#पीथमपुर - औद्योगिक नगरी पीथमपुर में #जम्मू-कश्मीर के #पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस कायराना हमले को लेकर देशभर में गुस्सा है। पीथमपुर के छात्रछाया निवासियों ने नम आंखों से शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा। श्रद्धांजलि सभा में रोहित मेवाड़ा, डॉ. हेमंत पटेल, राजेंद्र पटेल, रामावतार यादव, ललित पाटिल, चमन चोपड़ा, और विनायक गज्जू सहित कई रहवासी शामिल हुए।

इसके बाद रहवासियों ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और हिंदुस्तान ज़िंदाबाद के नारे भी लगाए। उन्होंने सरकार से पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की माँग की। रोहित मेवाड़ा ने कहा कि यह हमला करने वाले इंसान नहीं बल्कि जानवर हैं। उन्होंने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी से अपील की कि इस हमले में शामिल आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाए और पाकिस्तान को उसके किए की सज़ा दी जाए।

0
0 views