पीयूष सुराणा 9928332955 सच की कलम ✍🏻 अजमेर 26/04/2025 कपिल विश्वा ने शहर जिला कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया विभाग अजमेर के जिलाअध्यक्ष पीयूष सुराणा के नेतृत्व में की कांग्रेस पार्टी ज्वाइन।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया विभाग अजमेर के जिला अध्यक्ष पीयूष सुराणा के नेतृत्व में प्रदेश सचिव कैलाश झालीवाल ने कपिल विश्वा को कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करवाई। सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष पीयूष सुराणा ने फॉयसागर रोड चामुंडा कॉलोनी निवासी कपिल विश्वा को कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष का पद देकर सम्मानित किया। प्रदेश सचिव कैलाश झालीवाल,अध्यक्ष पीयूष सुराणा ने कपिल विश्वा को माला पहनाकर दुपट्टा गले में डालकर नियुक्ति पत्र देकर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करवाई। इस मौके पर झालीवाल ने पीयूष सुराणा को भी माला पहनाकर बधाई दी और सुराणा के द्वारा कांग्रेस पार्टी के हित में काम किए जाने की सराहना की। सुराणा ने कपिल को कांग्रेस पार्टी के हित में काम करने और मजबूती के साथ आम जन की आवाज उठाने की बात कही। इस दौरान सेवा दल अध्यक्ष देशराज मेहरा,पूर्व पार्षद महेंद्र सिंह जोधा,वरिष्ठ नेता शमशुद्दीन, गुरबख्श सिंह लामाना,सोशल मीडिया उपाध्यक्ष मुकेश सबलानिया,एवं अन्य कांग्रेस जन मौजूद रहे।