logo

छात्राओं के लिए बीजेएस ने कम्पास करियर सेशन रखा । ( दिनेश सालेचा - मदुरै )



आयोजनकर्ता बीजेएस वी.वी. पुरम चेप्टर

बैंगलोर कर्नाटक
बीजेएस वी.वी. पुरम चैप्टर द्वारा हाइक ड्रीम ट्यूटोरियल, चामराजपेट में सफलतापूर्वक सर्टिफिकेशन प्रोग्राम एवं करियर कम्पास सेशन का आयोजन किया गया, प्रवक्ता दिनेश सालेचा ने बताया कि कार्यक्रम में करीबन 50 छात्र व छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
करियर कम्पास सेशन शाम 4 बजे से शुरू होकर 6 बजे तक चला जिसमें हितेश छाजेड़ ने कुशल संचालन किया । इस सत्र में छात्रों के साथ सक्रिय और सार्थक संवाद देखने को मिला। इस आयोजन दौरान रीजन हेड सुरेशकुमार काँनुगा,अध्यक्ष सारिका लुंकड़ सचिव रेशमा बडोला प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर्स: मोनिका पालरेचा, स्नेहा गौरव संचेती एवं ईशा बोहरा उपस्थित रहे ,प्रवीण लुंकड़ एवं हाइक ड्रीम ट्यूटोरियल के पर्वेश जैन का समापन पर आभार व्यक्त किया गया
इस अवसर पर द्वितीय पीयूसी परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
यह आयोजन प्रेरणादायक और प्रभावशाली रहा, जिसने युवा प्रतिभाओं को उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर होने हेतु उत्साहित किया।

6
676 views
  
1 shares