logo

नगर परिषद लवकुशनगर के द्वारा लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी अंधेरे पड़े नगर के मुख्य स्थान

लवकुशनगर ! नगर परिषद लवकुशनगर के द्वारा नगर के विकाश कार्यों में लाखों रुपए खर्च किया जा चुका है लेकिन विकाश की कही जू तक नजर नहीं आती है हम आपको बता दे कि नगर परिषद लवकुशनगर के द्वारा नगर के वार्डो में छाए अंधेरे को मुक्त करने के लिए परिषद ने लाखों रुपए खर्च किए लेकिन पैसा तो खर्च हुआ पर नगर में अंधेरा मुक्त आज तक नहीं हुआ है नगर के मुख्य स्थानों में आज भी अंधेरा पड़ा रहता है बात विकाश की करे तो परिषद् द्वारा विकाश तो किया जा रहा है लेकिन नगर के लोगों को विकाश की झलक भी नहीं मिल रही है देखने को नगर के वार्डों में ठीक वैसे ही स्थिति आज है जो पहले थी आज भी नगर के वार्डो में जाते ही पता चल जाता है कि नगर के वार्डो में कितना विकाश नगर परिषद लवकुशनगर के द्वारा कराया जा रहा है वहीं जब वार्डो के लोगों से बात की गई तो उनका कहना हैं कि हमें टेक्स लगता हैं लेकिन किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिलता है कही लाइट नहीं तो कही खंभों की कोई व्यवस्था नहीं है ना समय से साफ सफाई होती है आज भी वैसे ही स्थिति है जैसे पहले थी नगर के लोगों में भी नाराजगी देखने को मिली लोगों ने कहा है हम नगर के विकाश के लिए चुनाव में खड़े व्यक्तियों को चुनते है लेकिन जितने के बाद वह जनता का विकाश छोड़ अपने विकाश में लग जाते हैं अब किस पर करे भरोसा चुना तो हमने ही नगर परिषद लवकुशनगर में जाओ तो साहब आज नहीं आए कल आना कल गए तो परसो आना बस देख लोगो की आशा टूट जाती है और आवेदक नगर परिषद के चक्कर लगते रहते है

0
99 views