पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में श्याम लाल सरस्वती विद्या मंदिर में आक्रोश, मृतकों को दी श्रद्धांजलि
आगरा। आज 26 अप्रैल को श्याम लाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, यमुना ब्रिज, आगरा में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में विद्यालय परिवार ने शोक सभा आयोजित कर विरोध प्रकट किया। विद्यालय के आचार्य बंधु-बहनों व छात्रों ने काली पट्टी बांधकर आतंकवाद के खिलाफ अपना आक्रोश जताया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री उत्तम सिंह ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता से बड़ा कुछ नहीं है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों से ‘देश प्रथम’ का संदेश अपनाने की अपील की। कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी श्री राम नरेश और श्री इस्लाम खान ने भी आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का आह्वान किया और कहा कि ऐसी कायराना घटनाएं देश की भावना को तोड़ नहीं सकतीं। साथ ही आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। विद्यालय परिसर देशभक्ति नारों से गूंज उठा और बच्चों में देशप्रेम की भावना का संचार हुआ।