logo

श्री आनंदी देवी इंटर कॉलेज का परीक्षा परिणाम में दबदबा

संतोष कुमार मिश्रा/रायबरेली

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम आते ही छात्र-छात्राओं में ख़ुशी की लहर दौड़ गई शुक्रवार को क़रीब साढ़े बारह बजे घोषित हुए परीक्षा परिणाम ने छात्र-छात्राओं के चेहरों में मुस्कान बिखेर दी घोषित हुए परिणाम में रायबरेली के खीरों ब्लॉक् के श्री आनंदी देवी इंटर कॉलेज भीतरगाँव के होनहारों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है जिसमे हाईस्कूल में श्रेजल तिवारी एवं इंटरमीडिएट में हिमांशु तिवारी ने विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये इसके अलावा हाईस्कूल से सुनीलम, प्रियंका, अभिजीत, कोमल ने औऱ इंटरमीडिएट से आरूषि सिंह,अंजली, रश्मि तथा ख़ुशी ने अपनी सफलता से गौरवान्वित किया परीक्षा परिणाम ज्ञात होने पश्चात विद्यालय की प्रबंधक रानी मिश्रा, प्रतिनिधि अश्विनी कुमार मिश्रा औऱ प्रधानाचार्य रामखेलावन चौधरी ने बच्चों को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इसके साथ ही प्रबंध समिति एवं प्रधानाचार्य ने विद्यालय के शिक्षकों का भी धन्यवाद किया औऱ भविष्य में इससे भी बेहतर परिणाम की आशा की है

23
668 views