logo

परफेक्ट त्यागी हॉस्पिटल ने पहलगाम हमले के विरोध में रक्तदान करके जताया विरोध, अभी रक्तदान किया है आवश्यकता पड़ी तो प्राण न्योछावर कर देंगे -- डॉ ममता त्यागी



सांस्कृतिक राष्ट्रवादी चिकित्सक संघ द्वारा पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष हिंदुओं के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए और कट्टरपंथी आतंकियों को सख्त संदेश देते हुए विरोध स्वरूप रक्तदान शिविर का आयोजन परफेक्ट त्यागी अस्पताल दिलशाद गार्डन में किया गया ।। रक्तदान के माध्यम से सदस्यों ने यह संदेश दिया की हिंदू सदैव अहिंसा का पुजारी रहा है लेकिन आवश्यकता पड़ने अपने प्राण भी न्यौछावर करने में भी पीछे नहीं हटेगा ।।
इस अवसर पर संघ की अध्यक्षा डॉ ममता त्यागी ने कहा कि रक्तदान के माध्यम से हम यह संदेश देना चाहते हैं कि देश का हर एक हिंदू इस विभत्स घटना में मारे गए व घायल हुए अपने भाई बहनों के साथ है और आज तो हमने रक्तदान करके विरोध जताया है किंतु आवश्यकता पड़ने पर हमारा रक्त देश के काम आएगा और अपने देशवासियों के लिए हम अपने प्राण भी न्यौछावर कर देंगे, , इस अवसर पर इस घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई व ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मार्मिक अपील की गई कि जिस प्रकार से औरतों के सामने उनके सुहाग उजाडे गए , बच्चों के सामने उनके पिता को मारा गया , इसका बदला भी ऐसा होना चाहिए कि भविष्य में पाकिस्तान पोषित आतंकवादी ऐसा करने की सोचे भी न और उन्हें जड़ से उखाड़ के एक सख्त संदेश देना चाहिए , इस अवसर पर डॉक्टर वरुण , डॉक्टर निरुपमा , डॉक्टर मीनाक्षी , डॉक्टर चमन , डॉक्टर सचिन , डॉक्टर प्रीति , डॉक्टर मोनिका ,डॉक्टर मीनाक्षी डॉक्टर अर्णव , डॉ नेहा , डॉ अभिषेक , डॉ विभोर , डॉ अंकिता आदि उपस्थित रहे वह गुरु तेग बहादुर अस्पताल की ब्लड बैंक की टीम ने 26 यूनिट रक्त इकट्ठा किया ।।

11
1354 views