logo

राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज दुद्धी में हाई स्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में अव्वल छात्राओं को अभिभावक संग माल्यार्पण तिलक लगाकर हुआ सम्मान ।

संवाददाता अब्दुल नवी की रिपोर्ट-

दुद्धी सोनभद्र राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज दुद्धी में शनिवार को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉक्टर रितिका श्रीवास्तव ने हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 2024-25 का जारी होने के उपरांत प्रतिभाशाली सर्वोत्तम अंक अर्जित करने वाले छात्राओं का छात्रोंओं के माता-पिता संग माल्यार्पण तिलक एवं मुंह मीठा कराकर प्रोत्साहन किया।

हाई स्कूल की परीक्षा परिणाम में विद्यालय के प्रियांशी कुमारी पुत्र संजय कुमार ने 600 अंक में से 545 अंक अर्जित कर 90.83% अंक अर्जित कर जिले में 9 वां स्थान प्राप्त किया। जबकि उम्मे सानिया पुत्री फिरोज आलम ने 600 अंक में से 537 अंक प्राप्त कर 89.5% अंक अर्जित कर विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं साक्षी गुप्ता पुत्री शंभू नाथ गुप्ता ने 600 अंक में से 527 अंक अर्जित कर 87.83% प्राप्त कर विद्यालय में तीसरा स्थान रहा। इसी प्रकार इंटरमीडिएट की परीक्षा में आस्था अग्रहरि पुत्री राधेश्याम ने 500 अंक में से 435 अंक अर्जित करते हुए 87% अंक प्राप्त कर कला वर्ग में विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि नाजिया परवीन पुत्री नसीम अंसारी ने 500 में 333 अंक अर्जितकर 66.3% अंक अर्जित कला वर्ग में करते हुए द्वितीय स्थान विद्यालय में प्राप्त किया। सुनैना कुमारी पुत्री जितेंद्र कुमार ने 500 अंक में से 331 अंक प्राप्त कर 66.2% अंक कला वर्ग में प्राप्त कर विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में आस्था प्रीतम तिवारी पुत्री अरुण कुमार तिवारी ने 500 अंक में से 439 अंक प्राप्त कर 87.8% सर्वाधिक अंक अर्जित करते हुए जिले में 9वां रैंक प्राप्त किया। जबकि विज्ञान वर्ग में विद्यालय में दूसरे स्थान पर रोशनी श्रीवास्तव पुत्री जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव 500 अंक में से 410 अंक अर्जित करते हुए विद्यालय में 82% अंक अर्जित किया। जबकि तृतीय स्थान पर विद्यालय की छात्रा अंजली भारती पुत्री स्वर्गीय जितेंद्र कुमार ने 500 अंक में से 409 अंक अर्जित करते हुए 81.8% अंक अर्जित किया तीसरे स्थान पर ही विद्यालय की छात्रा नैंसी कुमारी पुत्री नंदलाल ने 500 अंक में से 409 अंक अर्जित करते हुए 81.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। 2024-25 सत्र में हाई स्कूल में कुल पंजीकृत छात्रा 330 जबकि सम्मिलित हुए 326 कल 271 छात्राएं परीक्षा में सफलता अर्जित किया 83.12% छात्रा सफलता अर्जित की। वहीं इंटरमीडिएट कला वर्ग में कुल पंजीकृत छात्राएं 223 जिसमें 217 छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुई 149 छात्राओं ने सफलता परीक्षा में अर्जित किया 66.7% सफल छात्राएं रही। जबकि इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में 182 छात्राएं पंजीकृत हुई 180 छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुई जिसमें 172 ने सफलता अर्जित किया कुल 95.5% सफलता का प्रतिशत परिणाम रहा। इस मौके पर विद्यालय की अध्यापिका डॉ प्रीति शर्मा, शोभा कुमारी यादव, कुसुम कुमारी, वर्षा कुमारी, अर्चना, प्रीति सोनी, मनीष कुमार, समायरा खान, रुमन राय, पुष्पा देवी, मंजूलता आदि विद्यालय के कर्मचारी छात्राएं अभिभावक मौके पर मौजूद रहे।

21
585 views