logo

प्रतिबंधित पेड़ों पर लकड़ी ठेकेदारों द्वारा चलाया गया आरा



ठूंठ पर मिट्टी डालकर छिपाने की कोशिश


सूरतगंज:फतेहपुर वन रेंज के अंतर्गत से एक मामला प्रकाश मे आया है। जहां पर संबंधित अधिकारियों की मिली भगत से ग्राम पंचायत बैरानामाऊ मंझारी के नौबस्ता गांव में किसान सुरेंद्र के खेत से शनिवार की सुबह करीब 4 बजे कुछ लकड़कट्ट ठेकेदारों ने अवैध रूप से पेड़ों की कटाई की।

ठेकेदारों ने हरे भरे तीन सीसम, एक नीम, एक गुलर और एक अर्जुन के पेड़ों को काट कर हरियाली मिटाने का काम कर रहे है। ऐसे में सबूत मिटाने के लिए लकड़कट्ट ठेकेदारों द्वारा पेड़ों के ठूंठ को मिट्टी से ढक दिया। ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह कार्य सिराजुल, सलाहु और सत्तार नाम के ठेकेदारों ने किया। ये लोग लंबे समय से क्षेत्र में बिना किसी अनुमति के पेड़ों की कटाई कर रहे हैं।यह अंजाम पेड़ो को ऐसे समय में दिया गया की किसी को कानों कान भनक ना लगे। जबकि सभी को पता है एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार भी वृक्षारोपण को बढ़ावा दे रही हैं। लेकिन ऐसे में लकड़कट्ट पेड़ो को जड़ से मिटाने पर तुले हुए है।तो वही बाराबंकी जिलाधिकारी के आदेश पर 8 अप्रैल से 8 मई तक वन प्रवेक्षण कार्यक्रम चल रहा है। इस दौरान पेड़ों की कटाई पर पूर्ण प्रतिबंध है। लेकिन लकड़कट्टों को जरा सा भी इस बात का भय नही है, ग्रामीणों ने इस अवैध कटाई की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में वन रेंज फतेहपुर के क्षेत्राधिकारी पी के सिंह ने बताया कि हमें जानकारी नहीं है अगर ऐसा है तो मौके पर टीम को भेजा गया है खबर लिखे जाने तक इंतजार में जब फिर दूरभाष पर वन क्षेत्राधिकारी फतेहपुर पीके सिंह से संपर्क करना चाहा तो फोन उठाना मुनासिब नही समझा!

44
2923 views