logo

सहारनपुर भारतीय मानवाधिकार जागृति संगठन ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि

भारतीय मानवाधिकार जागृति संगठन ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि
सहारनपुर भारतीय मानवाधिकार जागृति संगठन द्वारा शनिवार को कोर्ट रोड फ़ूड बैंक पर पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि जिला अध्यक्ष अश्वनी राठौर की अध्यक्षता में की गई l
इस में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पुंडीर,राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप सिंह पुंडीर राष्ट्रीय महासचिव महिला प्रकोष्ठ उपमा सिंह, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी लक्ष्मी नारायण वर्मा, प्रदेश महासचिव विनय राणा प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड तपेश ममगाई, जिला अध्यक्ष अश्वनी राठौर जिला उपाध्यक्ष संजय बहाल अजय ठाकुर जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ हरप्रीत कौर, राजीव वर्मा, नानूराम जी सुरेश कुमार, संजय कुमार, विपिन माहेश्वरी, सपना ठाकुर,गीता रानी, पूजा भास्कर,ममता रानी,आशा देवी, आदि संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे.
तमाम वक्ताओं ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों के विषय में कहा कि इस हमले में तमाम लोगों की निरशंस हत्या किया गया है संगठन इसका प्रबल विरोध करता है।संगठन सरकार से मांग करता है कि भविष्य में किस प्रकार की दूसरी कोई भी घटना न होने पाए। सरकार को चाहिए कि जम्मू कश्मीर में उचित कदम उठाकर वहां के हालात को सामान्य करने में कोई भी कोर कसर ना छोड़े l आज पूरा देश सरकार के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है l हम सब सरकार के द्वारा उठाए गए कदम का स्वागत और समर्थन करते हैं l
वक्ताओं ने हमले में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने और मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण एवं मोमबत्ती जलाकर कर भगवान से प्रार्थना किया l

53
2792 views