logo

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की अनिवार्यता साय सरकार ने बनाया लूट का अवसर -पप्पू अली....

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की अनिवार्यता, साय सरकार ने इसे बनाया लूट का अवसर : पप्पू अली


500 से 10 हजार तक भारी भरकम जुर्माना वसूली वाहन मालिकों पर अत्याचार

रायपुर /सिमगा -पुराने वाहनों मे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बदलने मे प्रतियागत त्रुटि,असुविधा और अनिवार्यता को लेकर की जा रही सख्ती का कड़ा परिवाद करते हुए बहुजन आंदोलन पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष पप्पू अली ने कहा है कि छत्तीसगढ़ मे हजारों कंपनियां है जो नए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने का काम किफायती दर पर कर सकती है। लेकिन भाजपा की कमीशनखोर सरकार के द्वारा दिल्ली और हरियाणा की केवल दो ही कंपनियों को उपकृत करने की जिद ने लाखों लोगों को कतार मे खड़ा होने मजबूर कर दिया है। परिवहन विभाग की अक्षमता और सिस्टम मे खामी की सजा भी आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। 1 अप्रैल 2025 से इस मामले मे चालानी कार्यवाही शुरु हो गई है। 500 से 10 हजार तक भारी भरकम जुर्माना वसूली वाहन मालिकों पर अत्याचार है। प्रदेश अध्यक्ष पप्पू अली ने कहा है कि अप्रैल 2019 से पहले के लाखों वाहनों मे अभी भी पुराने नंबर प्लेट लगे है, जिन्हें बदलने मे सुविधाजनक प्रक्रिया मुहैया कराने के बजाय सख्ती से जुर्माना वसूली ही इस निर्दयी सरकार का फोकस है। आरटीओ ने बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के वाहनों के फिटनेस जांच नहीं करने का फरमान जारी कर दिया है। जब ऐसे नंबर प्लेट स्थानीय स्तर पर और भी कंपनियां बना सकती है कम कीमत पर बना सकती है, अधीक तत्परता से बना सकती है फिर केवल दो कंपनियों पर निर्भरता क्यों? गुणवत्ताहीन नंबर प्लेट जिसको लागत 50 रुपये भो नहीं होगी दोपहिया वाहनों के लिएब 483 रुपये, निजी कार के 656 इसी तरह तिपहिया और कमार्शियल वाहनों और भी अधिक वसूली की जा रही है। आगे पप्पू अली ने कहा है कि सर्वेच्च न्यालय ने सुरक्षा के लिहाज से पुरानी गाड़ियों के लिए भी नए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के अनियावार्यता का आदेश दिया था इस व्यवस्था से पुलिस और आरटीओं को चालान काटने तथा अपराधियों तक पहुंचने मे मदद मिलेगी फिर इसको इसके लिए केवल वाहन मालिकों को ही क्यों प्रताड़ित किया जा रहा है। सरकार व्यवस्था दुरुस्त क्यों नहीं करती केवल लूट का जरिया बन गया है, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की अनिवर्ता को साय सरकार ने लूट का अवसर बना लिया है।

143
3544 views