logo

1मई को मनाया जायेगा सिमगा मे श्रमिक दिवस....

1 मई को मनाया जाएगा श्रमिक दिवस

रायपुर /सिमगा -बहुजन आन्दोलन पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष पप्पू अली ने बताया कि 1 मई को सिमगा मे दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक श्रम दिवस के अवसर पर श्रमिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इस श्रमिक दिवस मे श्रमिकों का सम्मान,श्रमिकों के हितों पर प्रस्ताव, श्रमिकों के लिए लंगर,श्रमिकों के बच्चों को कॉपी पुस्तक भेट किया जायेगा एवं श्रमिकों को श्रम किट प्रदान किया जाएगा।

56
784 views