logo

हमीरपुर: आंगनवाड़ी केंद्र में टीकाकरण का कार्यक्रम हुआ संपन्न,सभी बच्चों को दिया गया ओ.आर. एस ....

मौदहा हमीरपुर।कस्बे में शनिवार के दिन टीकाकरण का कार्यक्रम किया गया ।जिसमें कक्षा -5 के छात्र-छात्राओं एवं आंगनवाड़ी केंद्र के सभी बच्चाें को आंगनवाड़ी केंद्र पर टीकाकरण किया गया।
यह कार्यक्रम कस्बे के माननीय काशीराम कॉलौनी स्थित कम्पोजिट विद्यालय में शनिवार के दिन प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में आंगनबाड़ी केंद्र पर टीकाकरण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें विद्यालय के कक्षा -5 के छात्र-छात्राओं एवं आंगनवाड़ी केंद्र के सभी बच्चों का टीकाकरण किया गया। ए .एन. एम अल्का देवी ने बताया की बच्चों को गंभीर बीमारियां गुलसुआ,टिटनेस आदि से बचाओ के लिए ये टीकाकरण कार्यक्रम किया गया।सभी बच्चों को कार्यक्रम के दौरान ओ.आर. एस दिया गया ।जिसमें स्वास्थ्य विभाग से ए.एन. एम अल्का देवी, आंगनवाड़ी कार्यकत्री काफिया बानो व नसीम बानो ,मो० सईद सिद्धकी ,मकसूद अहमद समाज सेवी व रोहित वर्मा टीकाकरण कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

33
3326 views
  
1 shares