
चेरिया बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में किसान रजिस्ट्रेशन शिविर आयोजित ।
किसान रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन
मंझौल अनुमंडल के चेरियाबरियारपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में किसान रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है .यह शिविर कुभी एवं मंझौल में चलाया जा रहा है. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि शिविर के माध्यम से किसानों का किसान आईडी तैयार किया जाएगा. इससे किसानों को दूरगामी फायदे होंगे और वे विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे. किसान रजिस्ट्रेशन का उद्देश्य किसानों को फसल ऋण, फसल बीमा, आपदा राहत आदि सुविधा प्रदान कराना है .इसके अलावा किसानों को समय पर वांछित सलाह उपलब्ध कराना और विभिन्न संस्थानों के द्वारा किसानों से संपर्क के अवसर को बढ़ाना है.
बीएओ साक्षी कुमारी ने अधिक से अधिक किसानों से शिविर में आकर रजिस्ट्रेशन कराने की अपील करते हुए कहा कि यह शिविर 8 अप्रैल से किया जा रहा है और अब तक मंझौल में 401 ईकेवासी और 133 रजिस्ट्रेशन कराए गए हैं .वहीं कुंभी में 179 ईकेवासी और 101 रजिस्ट्रेशन कराए गए हैं .कहा कि इसके बाद बचे हुए पंचायत में भी शिविर लगाकर रजिस्ट्रेशन कराये जायेंगें.
सहयोगी अजय पाठक
चेरिया बरियारपुर से अरुण साह कि रिपोर्ट।9955835320